फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा लगातार रक्तदान करके मरीजों की सेवा की जा रही है इसी क्रम में गुरूवार को एक महिला मरीज को एक यूनिट ए पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर संस्था के एक्टिव मेंबर सचिन ने रक्तदान करके उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्व से कामना की।
बताते चलें कि कमलेश देवी 26 वर्ष पत्नी अर्जुन निवासी चायमालपुरा हथगाम कलक्टरगंज स्थित मिशन अस्पताल में भर्ती है। मरीज कमलेश देवी की ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी। जिस कारण मरीज को ब्लड की कमी हो गयी। डॉक्टर ने तत्काल दो यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। एक यूनिट आभा ब्लड बैंक में उपलब्ध था। दूसरे के लिए
![]() |
मरीज के लिए रक्तदान करते एक्टिव मेंबर सचिन। |
मरीज काफी परेशान थे। तभी आभा ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन श्याम यादव की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और मरीज की समस्या बताई। उनके पास बी पोजिटिव डोनर है और वो भी रक्तदान के लिए तैयार हैं लेकिन उनको ए पाजिटिव चाहिए जो कि ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है। केस तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तो तत्काल सचिन आभा ब्लड बैंक पहुच गए और अपना ए पाजिटिब ब्लड रक्तदान कर मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। साथ में मरीज के अटेंडर ने अपना बी पाजिटिव रक्तदान कर अपना डोनर कार्ड टीम को उपलब्ध करवाया ताकि जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद की मदद की जा सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, गुरप्रीत कौर, ब्लड बैंक टीम से श्याम यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment