बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पुरुष और महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए जानकारी हासिल की। सीएमएस पुरुष चिकित्सालय ने बताया कि पुरुष वार्ड में 24 बेड एवं महिला वार्ड में 23 बेड क्रियाशील हैं जो अधिकतर आक्सीजन पाइप लाइन से लैस हैं।एल-2 कोविड अस्पताल में 200 आईसोलेशन बेड क्रियाशील है। जिसमें 15 आईसीयू बेड भी शामिल हैं।
![]() |
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डोें को मानक के अनुरूप क्रियाशील कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि तत्काल शिफ्टवार चिकित्सकों की तैनाती करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को हर हाल में दुरुस्त किया जाए।
No comments:
Post a Comment