प्रत्येक दशा में 9 बजे बंद किए जाएं होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान
जिला पंचायत सभागार में होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज लान एवं ढाबों के संचालकों के साथ की बैठक
बांदा, के एस दुबे । कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लान एवं ढाबों के संचालकों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
द्वारा समस्त संचालकों से कहा गया कि वर्तमान में जिले में नाइट कफ्र्यू लागू है। होटल, रेस्टोरेन्ट, मैरिज लान एवं ढाबों में कार्यरत कर्मचारी प्रत्येक दशा में 9 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करके घर पहुंच जाए, जिससे नाइट कफ्र्यू का पालन हो सके। यदि नाइट कफ्र्यू प्रारम्भ होने के समय कोई भी प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है और कोई व्यक्ति सड़क में पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये चालान किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।
![]() |
मौजूद होटल, रेस्टोरेंट संचालक |
जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के लगभग 100 मामले प्रतिदिन जनपद में मिल रहे हैं। इसलिए बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सावधानी बरतें तथा कोविड नियमों का पालन करें। जीवन अनमोल है, जीवन है तो सब कुछ है। यह सुनिश्चित करें कि अपने जीवन को खतरें में न डालें। शासन द्वारा जारी किये कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें तथा जिला प्रशासन का सहयोग भी करें, ताकि जिला प्रशासन शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करा सके।
No comments:
Post a Comment