ऐसा न हुआ तो ठप हो जाएगा उनका रोजगार
लाकडाउन के दौरान झेल चुके हैं फजीहत
बांदा, के एस दुबे । नाइट कफ्र्यू लग जाने के बाद से देर रात अपने काम को अंजाम देने वाले फोटोग्राफरों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। शादी विवाहों में फोटोग्राफी करने के लिए बुकिंग होने के बावजूद अब परेशानी हो रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रात को नौ बजे के बाद आवागमन करने की इजाजत मांगी है ताकि फोटोग्राफरों का कार्य बाधित न हो सके। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया है कि वह शादी समारोह का कार्य करते हैं, जिससे अपने परिवार का भरण पोषण होता है। तीन महीने ही काम होता है। पूर्व में लाकडाउन के चलते
![]() |
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए फाउंडेशन पदाधिकारीगण |
फोटोग्राफरों और उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उनकी रोजी-रोटी की कमर टूट चुकी है और अपनी जमा पूंजी से परिवार का भरण पोषण किया है। इसमें सरकार ने पिछली गाइड लाइन में फोटोग्राफरों को कहीं नाम नहीं दिया था। फोटोग्राफरों की मांग है कि रात को नौ बजे के बाद भी आने-जाने में छूट प्रदान की जाए। समय-समय पर फोटोग्राफरों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके। सरकार द्वारा फोटोग्राफरों को कार्य के लिए शादी समारोह पर गाइड लाइन की पूरी जानकारी दी जाए। इस मौके पर फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष राजू त्रिपाठी राज, आरिफ निजामी, राजेश श्रीमाली, राधेश्याम साहू, बिंदा प्रसाद, सौरभ शर्मा, अखिलेश पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment