बिना अनुमति लगाई गयी दुकान को पुलिस ने हटवाया
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में तीसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रविवार को देर शाम जिला पंचायत सदस्य समेत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये। सिंबल मिलते ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार सामग्री खरीदने की होड़ मच गयी। उधर जीटी रोड पुरानी तहसील के सामने बिना अनुमति प्रचार सामग्री की लगी दुकान को कोतवाली पुलिस ने हटवा दिया।
![]() |
पुरानी तहसील के सामने फुटपाथ पर लगी प्रचार सामग्री की दुकान पर लगी भीड़। |
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। रविवार की देर शाम चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को चुनाव चिन्ह की जानकारी देते नजर आये। उधर चुनाव चिन्ह से सम्बन्धित सामग्री खरीदने के लिए सोमवार की सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में होड़ मच गयी। प्रिन्टिंग प्रेस के अलावा प्रचार सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी गयी। उधर पुरानी तहसील के सामने बिना अनुमति एक व्यक्ति ने चुनाव प्रचार सामग्री की दुकान सजा ली। जिसमें कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लोग भीड़ लगाये रहे। प्रचार सामग्री की दुकान लगे होने से इस स्थान पर जाम जैसी स्थिति बन गयी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुयी तो तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और दुकान को हटवा दिया। दुकानदार को सख्त निर्देश दिये कि बिना अनुमति प्रचार सामग्री की दुकान नहीं लगायी जा सकती। यदि दोबारा ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment