अनपुस्थित 30 मतदान अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न कराए जाने को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के तीसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराने में सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। जितनी सूक्ष्मता, तन्मयता एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उतने ही अच्छे ढंग से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से संपन्न करा सकेगें। कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी लोगों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। मतदान के दिन कोई समस्या न आए। इसलिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण को प्राप्त करें। प्रशिक्षण में बताए जा रहे अपने कार्य से संबंधित बिंदुओं को अपनी डायरी में नोट भी कर लें और
![]() |
प्रशिक्षण में जानकारी देते डीएम। |
उसका मनन एवं चिंतन भी करें। कहीं पर भी कोई बात समझ में न आ रही हो तो तत्काल उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। जिससे मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरतें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान में लगी है वह लोग समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य लें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले मतदान अधिकारियों, कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 17 कार्मिक एवं द्वितीय पाली में 13 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment