कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पंचायत चुनाव आगे बढ़ाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में मांग की है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगे बढ़ा दिए जाएं। विधायक ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है, इसके चलते संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। पत्र में सदर विधायक ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी की व्यापकता सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है और व्यापक पैमाने पर लोग कोरोना महामारी के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना को लेकर आम जनमानस में भय और दहशत का माहौल है। थोड़ी सी भी लापरवाही जान के खतरे का कारण बन रही है। इसी समय पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं। पंचायत चुनाव का अभी केवल एक ही चरण पूरा हुआ है, तीन बाकी हैं। पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार रात-
![]() |
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
दिन अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिये गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरी तार-तार हो रही है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जनपद बांदा में पहले से ही कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है। पत्र में सदर विधायक ने यह भी लिखा कि 17 अप्रैल को भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार गीता सागर की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, जबकि दूसरे भाजपा प्रत्याशी सीताराम भारतीय कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पहली बार कोरोना संक्रमण व्यापक पैमाने पर फैल रहा है। पंचायत चुनावों के कारण कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सदर विधायक ने मांग की है कि सक्रमण काल को टालने के लिये पंचायत चुनावों को तत्काल प्रभाव से आगे बढ़ाया जाये।
No comments:
Post a Comment