बैंक कर्मियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
भीषण गर्मी के बीच पुलिस की खानी पड़ी लाठियां
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कल (आज) से जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जो तेरह व पन्द्रह अप्रैल को होगी। दो दिनों तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले दावेदारों के बीच सबसे बड़ी संख्या ट्रेजरी शुल्क जमा करने की है। क्योंकि एकमात्र स्टेट बैंक में ही ट्रेजरी शुल्क जमा हो रहा है। एक काउंटर पर जमा हो रहे ट्रेजरी शुल्क में बैंक कर्मियों की लापरवाही भी शामिल है। जिससे बैंक के बाहर बड़ी संख्या में दावेदारों की भीड़ रही। भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम जहां धज्जियां उड़ी वहीं भीषण गर्मी के बीच दावेदारों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी। सभी दावेदार जिला प्रशासन के इंतजामों को कोसते नजर आये।
![]() |
ट्रेजरी शुल्क जमा करने के लिए एसबीआई में लगी दावेदारों की भीड़। |
बताते चलें कि नामांकन प्रक्रिया में ट्रेजरी शुल्क की रसीद लगाना अनिवार्य है। इसलिए ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ रहे दावेदार अपना-अपना ट्रेजरी शुल्क जमा करने के लिए पत्थरकटा चैराहे के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे। जहां सिर्फ एक काउंटर के सहारे ही दावेदारों का ट्रेजरी शुल्क जमा किया जा रहा है। सुबह से ही बैंक के बाहर बड़ी संख्या में दावेदार पहुंच गये थे। जिला प्रशासन एवं बैंक प्रशासन द्वारा दावेदारों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। जिससे खुले आसमान के नीचे भीषण धूप के बीच दावेदार लाइन लगाये खड़े रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भयंकर भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार कर दिया। कुछ दावेदार तो मुंह पर मास्क लगाये दिखे लेकिन पुलिस कर्मियों समेत अन्य दावेदार बिना मास्क के ही बैंक परिसर में नजर आये। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर बैंक पहुंचे। इसी बीच बैंक में हो-हल्ला होने लगा। इस पर सीओ के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने लाठियां भी भांज दी। भीषण गर्मी के बीच दावेदारों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी। उधर दावेदारों का कहना रहा कि बैंक में सिर्फ एक काउंटर ही ट्रेजरी शुल्क जमा करने के लिए लगाया गया है। यदि काउंटर बढ़ा दिये जाते तो यह भीड़ नहीं लगती और सबका काम समय पर हो जाता। बताया कि कल (आज) बैंक खुलेगा और चैदह अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अवकाश रहेगा। ऐसे में वह सब ट्रेजरी शुल्क कैसे जमा कर पायेंगे। यह एक बड़ा सवाल है।
No comments:
Post a Comment