चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी राजबहादुर व थाना प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह की मौजूदगी में थाना राजापुर अन्तर्गत ग्राम चांदी व चिल्लीमल में प्रत्याशियों, ग्रामीणों के साथ गोष्ठी हुई। इस मौके पर अशोक द्विवेदी, जुगराज केसरवानी, सुरेश जायसवाल, राजेश केसरवानी, संजय जायसवाल, राकेश नामदेव, भरतलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इसी क्रम में मारकुंडी थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र ने ग्राम बम्बिहा, इटवां डुडैला, बहिलपुरवा थाना प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने ग्राम रूखमा बुजुर्ग, पहाडी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने ग्राम बारामाफी, कादरगंज में प्रत्याशियों, ग्रामीणों के साथ जन चैपाल
![]() |
गोष्ठी में मौजूद अधिकारीगण। |
लगाई। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने कह हिदायत प्रत्याशियों को दी। कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दें। शराब, रुपया आदि का वितरण न करें। मतदान व मतगणना के समय किसी के साथ कोई विवाद, धमकी, विजय जुलूस न निकाला जाए। बिना किसी भेदभाव के वोट डालने, कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मतदान संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है। ग्रामवासियों से अवैध शराब का सेवन न करने को कहा गया। किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की सूचना सम्बन्धित थाना में दें। प्रमुख स्थानों पर चुनाव सम्बन्धी जागरूकता ऑडियो संदेश से जागरूक किया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment