काली सफारी से दस लीटर अपमिश्रित शराब व अन्य सामान बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । औंग थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को रविवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लग गयी। मुखबिर की सूचना पर खदरा रेलवे क्रासिंग के समीप अंण्डर पास पुल पर देवमई की ओर से आ रही एक काले रंग की टाटा सफारी को टीम ने रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन से दस लीटर अपमिश्रित शराब के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जो अन्तरजनपदीय टाप-10 शराब माफिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़ा गया टाप-10 शराब माफिया। |
जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध व अपमिश्रित शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की शाम आंैग थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ खदरा रेलवे क्रासिंग के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी एसओजी प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ खदरा रेलवे क्रासिंग पर आ गये। बताया कि देवमई की ओर से एक काले रंग की टाटा सफारी गाड़ी में अवैध शराब लेकर आने की सूचना मुखबिर से मिली है। तभी आबकारी निरीक्षक बिन्दकी क्षेत्र-3 लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर संजीव कुमार भी टीम के साथ मौके पर आ गये। पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने वाहन को देखते ही उसे रोक लिया और जब तलाशी ली गयी तो गाड़ी की पिछली सीट के नीचे दो प्लास्टिक की बोरी में देशी नाजायज शराब, एक पिपिया प्लास्टिक में सफेद रंग में भरे तरल पदार्थ के साथ टाप-10 अपराधी अमरजीत सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी मीरमऊ थाना मलवां को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक औंग के अलावा उपनिरीक्षक जज्ञेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल हरीश कुमार, अभिषेक कुमार यादव के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, मो0 जावेद, कांस्टेबल पंकज सिंह, इन्द्रजीत, अतुल त्रिपाठी, अजय कुमार, रविशंकर द्विवेदी, अमित दुबे व आबकारी की टीम शामिल रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही मलवां, सदर कोतवाली, थरियांव में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment