बाँदा, के0एस0दुबे - 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण कार्य/परियोजनाओं के सम्बन्ध में समस्त कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित क्लाइंट विभागों के साथ जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 73 परियोजनायें स्वीकृत है। परियोजनाओं की स्वीकृत लागत 306313.29 लाख है। जिसमें कुल अवमुक्त धनराशि 281641.49 लाख के सापेक्ष 44204.41 लाख व्यय किये जा चुके है। अब तक कुल 12 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है, जिसमें 08 परियोजना हस्तान्तरित हो चुकी है।
समीक्षा में यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-13 द्वारा बताया गया तहसील अतर्रा एवं नरैनी में अग्निशमन केन्द्र में अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अतर्रा में कुल स्वीकृत लागत 858.36 लाख के सापेक्ष 210.00 लाख अवमुक्त हुये है, जिसमें अब तक 170.00 लाख व्यय कर लिया गया है, जिसकी भौतिक प्रगति 20 प्रतिशत हुई है तथा नरैनी में कार्य की प्रगति 25 प्रतिशत बतायी गयी। जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि कार्य को तीव्र गति से कराया जाये तथा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए एवं कार्य को तय समय में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाओं से पर्क चार्ट एवं बेंच मार्क 03 दिवस में लिया जाये तथा कार्य की गुणवत्ता की जांच समिति के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं हस्तान्तरित की जा रही है। हस्तान्तरण से पूर्ण सम्बन्धित विभाग कमेटी गठित कर उसका सत्यापन जरूर करालें। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रथम किश्त का उपभोग प्रमाण-पत्र एवं द्वितीय किश्त की मांग हेतु मांग पत्र शासन को शीघ्र प्रेषित करायें तथा सभी निर्माण कार्यो की जिला स्तरीय समिति का गठन कर जांच कराया जाये।जिलाधिकारी ने 300 शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि मैन पावर को बढ़ाकर कार्य में तेजी लाये तथा कार्य मानक के अनुरूप एवं नियत तिथि में पूर्ण कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 बघेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment