राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ शिविर
बांदा, के एस दुबे । रोवर-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चैथे दिन छात्राओं ने अपने हाथ से तैयार तंबुओं में बिना बर्तन के खाना बनाकर संकट की घड़ी में जीना सिखाया। इस मौके पर छात्राओं को घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, शरीर का गलत स्पर्श आदि के बारे में जागरूक किया। मिशन शक्ति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
![]() |
बिना बर्तन बनाए गए भोजन को देखते अतिथि |
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर के चैथे दिन गुरुवार को तंबू निर्माण, पुल निर्माण, बिना बर्तनों के खाना बनाकर अपना कौशल दिखाया। इस मौके पर आयोजित पाक कला और हस्तकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। हस्त कला प्रतियोगिता में रिचा रैकवार अव्वल रहीं। आंचल द्विवेदी और आफरीन खान क्रमशरू दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पाक कला प्रतियोगिता में जैसमीन टोली पहले स्थान पर रही। गुलाब टोली दूसरे और सूरजमुखी टोली ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक डा.राजनारायण, डा.सबीहा रहमानी, डा.अंकिता तिवारी व ज्योति मिश्रा रहीं। जिला सचिव वाणीभूषण द्विवेदी, जिला संगठन कमिश्नर गाइड स्मिता द्विवेदी और रेंजर प्रभारी डा.जेबा खान ने छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता ने छात्राओं के क्रिया-कलापों की सराहना की। शिविर में डा.जितेंद्र कुमार, डा.माया वर्मा, डा.जय चैरसिया, डा.शशिभूषण मिश्र, डा.जयप्रकाश सिंह, डा.विनोद सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment