अपने आंदोलन को और धार देगा ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी धरनास्थल पहुंचे
बांदा, के एस दुबे । बिजली विभाग के ठेकेदार ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। धरने के तीसरे दिन बुधवार को धरना दे रहे बिजली ठेकेदारों ने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कहा गया कि गुरुवार से निविदा प्रक्रिया के तहत जितने भी वाहन विभाग में लगाए गए हैं, उनका चक्का जाम कर दिया जाएगा।
ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने कहा कि जानबूझकर अधिकारी हम ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं, लेकिन अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डा. निर्भय सिंह, अनूप मिश्रा,
![]() |
बिजली ठेकेदारों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व अन्य |
मुबीन खान, सीटू इम्तियाज खान, शैलेश सिंह शैलू, राकेश कुमार, प्रदीप शिवहरे, मोनू आदि मौजूद रहे। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह कछवाह ने धरना स्थल आकर बिजली ठेकेदारों की जायज मांगों का समर्थन किया। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय के समक्ष विद्युत विभाग के ठेकेदारों द्वारा धरना दिया जा रहा है। 9 सूत्रीय मांगों पर विचार किया जाना चाहिए। लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी बिजली ठेकेदारों की मांगों का समर्थन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांगे्रस पार्टी ठेकेदारों के साथ है। जिलाध्यक्ष के साथ आरटीआई के प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशरफ उल्ला पप्पू, सुखदेव गांधी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment