किदवई नगर बृहस्पति परास्नातक महाविद्यालय के प्रांगण में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि वुमेन एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष डॉ रत्नाकर शुक्ला जी एवं महाविद्यालय के प्रबंधक सचिव डॉ रत्नाकर शुक्ल एवं संजय शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलन कर किया।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।पुरवा सुहानी आई रे ,रंग बसंती अंग बसंती ,फागुन के रंग उड़े, शुभ दिन आयो रे ,पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ऋ बीएड की छात्रा उषा एवं पूजा शर्मा ने मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले,,पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया ।कार्यक्रम में आशीष चेतन अनिरुद्ध सिद्धांत आकाश अंकित स्वार्थी साक्षी सृष्टि मुस्कान नीति खुशी आदि बच्चों ने भाग लिया ।मंच का संचालन करते हुए एडिशनल प्रिंसिपल डॉ नीता अग्निहोत्री ने कहा माघ माह की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। मुख्य अतिथि डॉ उषा रत्नाकर शुक्ला जी ने अपने मधुर वचनों में छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा बसंत को रितु का राजा कहा जाता है यह फूलों के खिलने और नई फसल के आगमन का त्यौहार है। प्राचार्य प्रमिला अवस्थी ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ पूर्णिमा द्विवेदी के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय में b.ed विभाग अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ,डॉक्टर लक्ष्मी तिवारी ,उषा सक्सेना ,रेनू श्रीवास्तव ,शिवानी सिंह, आरती, दीपक , डॉक्टर सरवर जहां आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment