शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । गांव नौशहरा के प्रधान पति विक्रम सिंह कुशवाह के पिता लाखन सिंह कुशवाह ( 59 ) पुत्र दौलतराम ने ग्राम छीछामयी के निकट भूढ़ा नहर में छलांग लगा दी। जानकारी होते ही गोताखोरों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका था। वहीं परिजनों एव पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी । घटना के पीछे गृह क्लेश की बात भी कही जा रही है । देर शाम तक उनकी तलाश जारी थी ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में वह नहर के किनारे आये थे। जिसके बाद वह सैंपनपुल पर स्कूटी से पहुंचे, जहां पर उन्होंने नहर में छलांग लगा दी । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं उनके घर से निकलने के बाद उनके परिजन भी उनकी तलाश में पीछे से आ रहे थे । परिजनों का कहना था कि घर में उनके भतीजे से जमीन के बंटवारे को लेकर वात चल रही थी। तीन दिन पहले भतीजे से विवाद हुआ था। जिसको लेकर आज भतीजे ने उनसे गाली गलौज की थी । जिससे वह क्षुब्ध होकर नहर पर आते ही छलांग लगा दी। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी। फिलहाल गोताखोरों द्वारा तलाश जारी थी।
No comments:
Post a Comment