महाविद्यालय द्वारा तैयार फल, सब्जी और पुष्प प्रक्षेत्र में भ्रमण कराया
किसानों को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण
बांदा, के एस दुबे । कृषि विश्वविद्यालय में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पांच दिवसीय औद्योगिक फसलों का गुणवत्ता युक्त उत्पादन एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें किसानों को तमाम जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक बनाया जा रहा है। अभियान कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के सहयोग से जिले के 30 अनुसूचित जाति के कृषकों एवं महिला कृषकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषकों को महाविद्यालय के द्वारा तैयार गये फल, सब्जी एवं पुष्प प्रक्षेत्र में भ्रमण कराया गया।
![]() |
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को जानकारी देते प्रशिक्षक |
जागरूकता कार्यक्रम के अध्यक्ष डा0 एसवी द्विवेदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने औद्योगिक पौधों को तैयार करने तथा उससे प्राप्त आय प्राप्त करने के बारे में बताया। उनके पौध तैयार कर फल उत्पादन की खेती करने पर बल दिया। जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक एवं फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एके श्रीवास्ताव ने नींबू वर्गीय पौधों को तैयार करने की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केएस तोमर, सहायक प्राध्यापक पुष्प विज्ञान एवं भू-दृश्य निर्माण विभाग ने किसानों को शोभाकारी पौधो की नर्सरी तैयार करने की विधि के बारे में बताया। डा0 ओमप्रकाश समवन्यक एवं सहायक प्राध्यापक फल विज्ञान विभाग ने किसानों को अनार के पौधे तैयार करने की विधि के बारे में बताया। डा0 निधिका ठाकुर सहायक प्राध्यापक ने बेर के पौधों को विभिन्न विधियों से तैयार करने की विधि के बारे में प्रायोगिक विधि से बताया। कार्यक्रम में डा0 विशाल चुग, डा0 स्वेता सोनी, डा0 सुनील व उद्यान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment