कानपुर में अपराध ग्राफ को कम दिखाने के लिए नौबस्ता पुलिस का कारनामा सामने आया है। हंसपुरम इलाके में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला 23 साल का युवक कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा के कमरे में दुष्कर्म की नीयत से घुस गया।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- छात्रा के शोर मचाने पर अभिभावक व आसपड़ोस के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने लोकलाज का भय दिखाकर पीड़ित परिवार का आरोपी से समझौता करा उसका 151 में चालान कर दिया।
इलाके में रहने वाले डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे पास में ही मोबाइल की दुकान में काम करने वाला युवक बेटी के कमरे में छिप कर बैठ गया। नीचे स्थित कमरे में बेटी अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई करती है।
देर रात कमरे में छिपे दुकानदार ने सो रही बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो उसने शोर मचा दिया। चीख पुकार सुन कर पहली मंजिल पर सो रहे पिता व मां भाग कर नीचे पहुंचे तो युवक को कमरे में देख कर उसे पकड़ लिया।
पिता ने बताया कि पुलिस ने लोकलाज का भय दिखा कर छेड़छाड़ या दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज न कराने की बात कही और आरोपी के माता पिता से माफी मंगवा कर मामला थाने से ही रफादफा करा दिया। गोविंदनगर सीओ विकास पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। परिजन अगर तहरीर देंगे तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment