फतेहपुर, शमशाद खान । विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने के पश्चात लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड द्वितीय के सहायक अभियंता वीसी मोहन को सेवनिवृत्त के अवसर पर साथी कर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले आयोजित विदाई कार्यक्रम में साथी सहायक अभियंता के कार्यकाल को याद करते हुए साथी कर्मियों ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए साथ काम करने को यादगार बताया। संघ के जिलाध्यक्ष व अवर अभियंता शिवकरन व सचिव डीके आर्या ने सेवनिवृत्त सहायक अभियंता को रामचरित्र मानस की किताब व
![]() |
सेवानिवृत्त अवर अभियन्ता को विदाई देते विभागीय कर्मी। |
अन्य उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता आरके सोनकर ने कहा कि विभाग से सेवनिवृत्त सेवा का ही एक अंग है। व्यक्ति सेवा से रिटायर होता है जिसके बाद समाज के प्रति उसके नये दायित्व शुरू होते है। उन्होंने सेवा मुक्त रहे सहायक अभियंता से उनके अनुभव व दक्षता को हमेशा विभागीय कर्मियों को लाभान्वित कराते रहने की आशा व्यक्त करते हुए युवा अभियंताओं से सदैव वरिष्ठों से सम्पर्क बनाये रखने का आह्वान किया। मौके पर मनोज सैनी, अब्दुल रशीद, धर्मेंद्र, मृतुंजय यादव डीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment