बांदा, के एस दुबे । ग्राम भुसासी में शहीद हिमाचल सिंह चैहान के स्मारक में पुष्पांजलि कर उनकी पत्नी कुशल देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल स्मारक स्थल पहुंचकर सलामी दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी जेपी यादव, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, संजय सिंह जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, अनिल सैनी, भरत कोटार्य व पंचायत सचिव के अलावा ग्रामवासी मौजूद रहे। शहीद की पत्नी कुशल देवी व ग्रामीणों ने स्मारक के पास बिजली व पानी व्यवस्था की मांग उप जिलाधिकारी से की।
भुसासी में शहीद हिमांचल सिंह की पत्नी कुशल देवी को स्मृति चिन्ह देते अधिकारी
शहीद स्तंभ के पास एसडीएम ने किया ध्वजारोहण
जसपुरा। जसपुरा कस्बे के पुराने थाने के पास बने अंग्रेजी हुकूमत के समय के शहीद स्तंभ में पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में शताब्दी कार्यक्रम मनाया गया। सबसे पहले कस्बे के सभी विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई। इसके बाद शहीद स्तंभ के पास उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद तमाम तरह के सांस्कतिक कार्यक्रम हुए। वहीं बच्चों को चैरी चैरा के बारे में बताया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इस कार्यक्रम को काफी जोर-शोर से मना रही है। गुरुवार को शुरू हो रहे इस समारोह को अगले एक साल तक मनाया जाएगा। बता दें कि साल 1922 में चैरी-चैरा में स्वतंत्रता सेनानियों ने पुलिस चैकी में आग लगा दी थी। इसी घटना के बाद महात्मा गांधी ने अपने असहयोग आंदोलन को खत्म कर दिया था। इस दौरान जसपुरा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, रामलखन पटेल सहित गांव व कस्बे के कई ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment