बाँदा, के0एस0दुबे - जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में धान क्रय के भुगतान एवं गेहूं भण्डारण की समीक्षा की गयी। बैठक में क्रय संस्थाओं एफ0पी0सी0/एफ0पी0ओ0, पंजीकृत सहकारी समितियों के जिला प्रभारियों को कृषकों का समस्त अवशेष भुगतान 01 सप्ताह में न करने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।बैठक में सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य) श्न्द्रभान सिंह द्वारा बताया गया कि इलाहाबाद बैंक व इण्डियन बैंक के सर्वर का मर्जर होने के कारण कृषकों के भुगतान में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एन0आई0सी0 से सम्पर्क कर समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाये तथा कृषकों का भुगतान शीघ्र करायें।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी बांदा द्वारा बताया गया कि जनपद के कृय केन्द्रों पर कुल 5727.65 मी0टन धान अवशेष है। जिलाधिकारी ने जिला प्रभारियों तथा केन्द्र प्रभारियों को शीघ्रता से धान प्रेषण के निर्देश दिये गये। जनपद हेतु निर्धारित 75000.00 मी0टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 67197.62 मी0टन धान क्रय किया गया है, जो लक्ष्य का 89.59 प्रतिशत है। कुल क्रय धान के सापेक्ष 61470.00 मी0टन धान राइस मिलर्स के यहां भेजा जा चुका है तथा क्रय केन्द्रों पर 5727.65 मी0टन धान अवशेष है। मिलर्स द्वारा 33014.60 मी0टन चावल का सम्प्रदान भा0खा0नि0 को किया गया है। मिलर्स के पास अवशेष सी0एम0आर0 8170.00 मी0टन है। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रों पर डम्प धान का उठान कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर क्रय केन्द्रों पर डम्प धान का उठान कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम को निर्देशित किया कि यदि मण्डी स्थल अतर्रा में संचालित भारतीय खाद्य निगम का केन्द्र शेष क्रय अवधि में बन्द होता है, तो इसके लिये उत्तरदायी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 01 अप्रैल, 2021 से जनपद में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय प्रारम्भ हो रहा है। अद्यतन तीन क्रय संस्थाओं से 15 क्रय केन्द्रों के प्रस्ताव प्राप्त हुये है।भारतीय खाद्य निगम के भण्डारण प्रबन्धक बृजेश सिंह द्वारा आगामी रबी विपणन वर्ष 2021-22 हेतु गेंहॅू भण्डारण की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद में चिन्हित समस्त संस्थाओं के भण्डारण, गोदामों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment