फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद मे बसंत पंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन विद्यालय प्रांगण में कराया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीदेवी के द्वारा किया गया । वही स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नन्दिनी यादव ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए गए। अभिभावकों के साथ आए बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया । मेले में मिकी माउस, घुड़ सवारी,ऊंट सवारी,पतंग उड़ा कर बच्चों ने बसंत ऋतु का उत्सव मनाया | सभी के मुख्य आकर्षण का केंद्र नन्हे मुन्ने बच्चे रहे जोकि पीले रंग की पोशाक में आए थे। बच्चों के लिए डांस एवं संगीत की भी व्यवस्था कराई गई। जिसका भरपूर लुफ्त बच्चों के द्वारा
उठाया गया। बच्चों को बसंत ऋतु के बारे में बताया कि कड़कड़ाती ठंड के अंतिम पड़ाव के रूप में वसंत ऋतु का आगमन प्रकृति को वसंती रंग से सराबोर कर जाता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि देवी सरस्वती और ग्रंथों का पूजन किया जाता है। नव बालक-बालिका इस दिन से विद्या का आरंभ करते हैं। संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों का पूजन करते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक पावन शर्मा, नूपुर केदारिया,अवधेश उपाध्याय, सोनिया अग्रवाल, चारूअग्रवाल, कुलदीप वशिष्ठ, पवन आफरीन खान , शीवा मिर्जा, सोनिया जैन, अजय यादव, डीके उपाध्याय, देश दीपक, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment