चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और एजेण्डा के अनुसार संकुल खोह की संकुल स्तरीय बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कछार पुरवा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऊषा रानी त्रिपाठी ने शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। सर्वप्रथम एसआरजी गीत श्रीवास्तव में आधारशिला क्रियान्वयन सेट परीक्षा प्राथमिक व जूनियर के लिए विद्यालय संचालन की समय सारणी 100 दिन की रिमेडियल टीचिंग आदि विषयों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात एआरपी दिलीप सिंह ने मिशन प्रेरणा की सामान्य जानकारी दी। इसके बाद एआरपी संतोष कुमार ने प्रेरणा लक्ष्य, सूची व तालिका संख्या पूर्व
![]() |
बैठक में चर्चा करते शिक्षक। |
अवधारणा ईएलपीएस आदि पर चर्चा की। बैठक के अंत में वरिष्ठ एआरपी तीरथ प्रसाद ने निर्धारित दक्षता व उनकी संप्राप्ति ईआरएसी आकलन प्रपत्र मूल्यांकन सेट परीक्षा प्रश्नावली तैयार करने की विधि, भौतिक परिवेश संतृप्तिकरण गणितीय अवधारणाएं विद्यालय श्रेणीकरण बिंदुवार अंकों का निर्धारण आदि विषयों को बताया। शिक्षकों ने संकल्प लिया कि निर्धारित समय से पूर्व ही विद्यालय संकुल ब्लॉक में प्रेरक बनाकर क्रियान्वित करेंगे। बैठक का संचालन वरिष्ठ संकुल शिक्षक इंद्रेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर गीत श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, तीरथ प्रसाद, संतोष कुमार, विद्यासागर सिंह, अभिषेक केशरवानी, चंद्र प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment