मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - नगर के बाँघा मुहल्ले में बीती देर शाम पुलिस और एसओजी टीम ने छापा मारकर लाखो का जुआ पकड़ा मौके में दर्जन से ज्यादा जुआड़ी पुलिस के हाँथ लगे जबकि कुछ जुआड़ी फरार हो गए इस घटना से मुहल्ले में मचा हड़कम्प पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एस ओ जी टीम ने छापेमारी की तो बड़े जुए का अड्डा पुलिस पकड़ा है पुलिस को अनुमान था की इस अड्डे में करोड़ों का जुआ चल रहा है पुलिस को नगदी हाँथ
लगी है पुलिस ने कितने लाख का जुआ फड़ से पकड़ा है पुलिस ने खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं दी मगर जुआ पकडे जाने की कार्यवाही से बताया जा रहा है की यंहा आस पास ही नहीं दूर दूर से जुआड़ी जुआ खेलने के लिए आते थे इस अचानक कार्यवाही से मोहल्ले के लोग सहमे थे की इस तरह क्या घटना हो गयी की एसओजी टीम ने छापे मारी की इस टीम के साथ मौदहा थाने की पुलिस भी मौजूद रही
No comments:
Post a Comment