फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । शनिवार को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की दोनों इकाइयों का 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ ग्राम असुआ में हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉक्टर टीएच नकवी, आरबी पांडे, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक नवीन पालीवाल, राम सिंह, रक्षपाल आदि उपस्थित रहे । सभी ने वालंटियर को सात दिवसीय विशेष कैंप में सामाजिक बातें सीखने की बात कही ।
डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि यह सात दिवसीय विशेष कैंप केवल दिन के समय ही लगेंगे जिसके तहत वालंटियर स्कोर कार्यक्रम स्थल पर जाकर श्रमदान नारी सशक्तिकरण साक्षरता अभियान जन जागरण वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण आदि के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक किया जाएगा । साथ ही सामाजिक कुरीतियों के लिए घर-घर सर्वे कराया जाएगा और उनकी समस्याओं को संबंधित पटल पर अधिकारियों के सम्मुख रखा जाएगा। वहीं पहले दिन शानिवार को जागरूकता रैली निकाली गई ।
No comments:
Post a Comment