डीएम ने निरीक्षण कर जल्द निर्माण शुरू कराने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने एलआईसी तिराहे का औचक निरीक्षण कर शहीद पार्क स्मारक निर्माण कराए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चौरी चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शासन ने निर्णय लिया है कि शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। जनपद व शहर में न कोई शहीद स्तंभ है और न ही शहीद पार्क हैं। इसको देखते हुए एलआईसी तिराहे के पार्क को विकास
![]() |
निरीक्षण करते डीएम। |
प्राधिकरण के माध्यम से विकसित कराकर शहीद पार्क का निर्माण, शहीद स्तंभ बनाकर जो शहीद हुए हैं उनके नाम लिखाये जाएंगे। यहां पर विभिन्न कार्यक्रम भी होंगें। जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता को निर्देश दिए सैनिक कल्याण पुनर्वास विभाग से ड्राइंग प्राप्त कर प्रस्ताव बनाएं और तत्काल निर्माण कार्य शुरू करा दे। सफाई कराकर बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण भी कराया जाए। ताकि 4 फरवरी को जन प्रतिनिधियों से शुभारंभ भी कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश सहित क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment