कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर विश्वविधालय में बायोटक तथा एलएलएम की पढाई के लिए अब छात्रों को फीस में काफी राहत प्रदान की गयी है। छात्रों को अब महज सरकारी फीस ही देगी पडगी और छात्र अब अपनी पढाई कम फीस में कर सकेंगे।
छात्रों को एलएलएम तथा बायोटेक की पढाई के लिए सिर्फ सरकारी फीस ही जमा करनी पडेगी और उन्हे प्रवेश मिल जायेगा। ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि शासन द्वारा इन दोनो कोर्सो को अनुदानित कर दिया गया है और इसके कारण विश्वविधालय की नैक ग्रेडिंग में भी सुधार होगा। अभी तक यह दोनो ही कार्से सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत विश्वविधालय कैंपस में ही संचािलत हो रहे है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि इन दोनो ही कोर्साे के अलावा भी लाइफ साइंस एजुकेशन, अंग्रेजी, एडल्ट एजुकेशन तथा मेनेजमेंट कोर्सो को भी अनुदानित की सूची में शामिल किया
गया है और इसमें प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यह अच्छा असर है। यह दोनो ही कार्से सत्र 2021-22 से अनुदानित कोर्स में शामिल हो जायेगे। अभी क इन दोनो कार्से की फीस 55 हजार रूपए है साथ ही अन्य कोर्स भी सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत संचालित किया जा रहे है बताया गया कि विश्व विधालय द्वारा लगातार इन दोनो कोर्सो को अनुदानित कराये जाने का प्रयास जारी था। विश्वविधालय में अभी तक केवल पांच कोर्स ही अनुदानित थे। यह भी जानकारी दी गयी कि शासन द्वारा इसकी अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है। बताया गया कि इस कारण जहां छात्रों को कम फीस देनी होगी तो वहीं नई शिक्षकों की भी भर्ती होगी और विश्वविधालय की नैक ग्रेडिंग को भी लाभ होगा। शाध के साथ यहां होने वाले सेमिनारों के लिए अतिरिक्त बजट भी प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment