आजाद नगर में भागवत कथा का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । शहर के आजाद नगर मुहल्ले में श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक रामबाबू वाजपेयी अमलोर ने पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।
![]() |
कथा सुनाते कथावाचक रामबाबू वाजपेयी |
कथावाचक श्री वाजपेयी बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने छठी के पहले ही पूतना राक्षसी का वध कर दिया और अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से सारे बृजवासियों का मन मोह लिया। व्यास जी ने बताया कि साक्षात ब्रह्म भी संसार में आकर के संसारी पुरुषों की भांति लीला करते हैं उनकी लीला को देख कर इंद्र आदि देवता भी मोहित हो जाते हैं। भगवान ने गोवर्धन पर्वत को धारण करके इंद्र का मान मर्दन किया। संगीत मंच के माध्यम से गोवर्धन पूजा में गीत और संगीत के माध्यम से जनमानस को आनंदित किया। इसमें गायन पर अबिनाश बाजपेई, तबले पर अंकित पांडे, पैड पर राहुल मिश्रा ने अपने कर्तव्य को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment