अपील: टीकाकरण कराना नागरिकों का दायित्व
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लगाये गये जा रहे कोविड वैक्सिनेशन के तहत शुक्रवर को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वैक्सिनेशन कराकर जनपदवासियों का आहवान किया कि इस टीका पूर्ण रूम से सुरक्षित है। इस टीके से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयेगी। इसलिए सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें और इस देश से कोरोना का खात्मा करें।
![]() |
जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाते डीएम-एसपी। |
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जिला चिकित्सालय पहुंचे और दोनों अधिकारियों ने कोरोना का टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाज के लोगों का आहवान किया कि कोरोना टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जो कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक है। इस टीके को लगवाने के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है। इसलिए किसी तरह की अफवाह में न आयें और स्वयं आगे आकर कोरोना टीकाकरण करवायें। जिले को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य एवं दायित्व है कि वह टीकाकरण अवश्य करवाये। डीएम-एसपी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का कोविड टीकाकरण हो रहा है। यह अभियान द्वितीय चरण में भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment