कांग्रेसी नेता अजय मौर्य सहित अनेक लोग रहे मौजूद
हथगाम-फतेहपुर, शमशाद खान । खानकाहे इफहामिया नरौली शरीफ हथगाम में विशाल लंगर एवं मुल्क में अमन चैन तथा कोरोना से मुक्ति की दुआओं के साथ उर्स मुबारक संपन्न हुआ। इसमें कई राज्यों के अकीदतमंद शामिल हुए और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। सज्जादा नशीन हजरत हाशिम हुसैन ने दुआ पढ़ी। महफिले शमा में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए और रूहानी सुकून बख्शी। उर्स मंे मौर्य महासभा के जिला संयोजक एवं कांग्रेस के नेता अजय सिंह मौर्य ने लोगों के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे।
![]() |
उर्स मुबारक में हिस्सा लेते अकीदतमंद। |
खानकाहे इफहामिया एवं जामिया सफवियाया इफहामुल उलूम मदरसे में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कोलकाता, राजस्थान सहित अनेक राज्यों से अकीदतमंदों ने शिरकत की। खानकाह के खादिम जाने माने शायर डॉ वारिस अंसारी ने बताया कि हजरत जलालुद्दीन शाह की मजार पर गुस्ल, गागर, चादर एवं गुलपोशी के बाद सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ। खानकाह से गागर गश्त करते हुए जामिया सफविया इफहामुल उलूम तक लाई गई और हजरत इफहामुल्लाह शाह उर्फ फाजिल मियां की मजार पर गागर एवं चादर पेश की गई तथा रात भर महफिले शमा में सूफियाना कव्वाली हुई। इस बीच शिवा हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क कैंप लगाया गया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाएं वितरित की गईं। डॉ सुभाष पटेल, डॉ वारिस अंसारी, डॉ अंजू मौर्य, नरेंद्र मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू मौर्य आदि शामिल रहे। डॉ सुभाष पटेल ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए। हजरत इफहाम उल्लाह शाह फाजिल मियां की मजार पर सज्जादा नशीन हजरत हाशिम हुसैन द्वारा मुल्क में अमन चैन, कोरोना वायरस से मुक्ति, भाईचारा, वतन की तरक्की की दुआएं की गईं। अजमेर शरीफ के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद आसिफ साहब भी मौजूद रहे। यहां भी सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ। महफिले मिलाद में जामिया इफहामुल उलूम के सद्र मुदर्रिस मुफ्ती अहमद रजा मरकजी ने खिताब किया। मुफ्ती वसीम एवं कारी मतीन साहब ने नात और मनकबत से महफिल को रोशन किया। विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जय सिंह मौर्य बाबा, मस्तान हाफिज तुफैल, मशहूर शायर शिव शरण बंधु हथगामी, केके सिंह, संदेश मिश्रा, आजाद अली, मोहम्मद दाऊद, आमिर हुसैन, मेहंदी हसन, पप्पू अखरी, दिलावर, मुन्ना, गुड्डू, शायर शिवम हथगामी आदि अनेक विशिष्ट लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment