मौदहा (हमीरपुर), हरिशंकर गुप्ता - मौदहा नगर रहमानिया रोड स्थित कमेला के मैदान में बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया, और बैलगाड़ी लेकर मौदहा के प्रतियोगिता में भाग लिया यह आयोजन लगभग 40 सालों से आयोजित बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हर साल 26 जनवरी को होता था, जो इस साल 26 जनवरी को ना होकर 30 जनवरी को हो सका, इस आयोजन के पीछे आयोजकों का मकसद है की किसानों का मनोरंजन हो सके इसके साथ ही बैल दौड़ प्रतियोगिता में पहले नंबर में आने की लालच में लोग अपने
जानवरों का ध्यान रख सकें, आज की बैल दौड़ प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन बैलों की जोड़ी ने भाग लिया जिनको चार टोलियों में दौड़ाया गया, और उन टोलियों में प्रथम आने वाले एक एक जोड़ी को फाइनल में दौड़ाया गया, जिसमें पहले नंबर पर गुलफाम की बैलों की जोड़ी आई तो वहीं दूसरे नंबर पर ग्योड़ी और तीसरे नंबर पर बंगरा की जोड़ी रही, जिनको आयोजकों ने फर्स्ट सेकेंड और थर्ड का पुरस्कार भी दिया.जिसमे गुलफाम पुत्र सबीब खान शील्ड व साईकिल मौदहा ,बब्लू ग्योडी घडी व अलमारी,बाबू बंगरा घडी व गेहूँ टंकी इस बैल दौड़ का आयोजन आयोजक झब्बू ठेकेदार,द्धारा कराया गया जिसके मुख्य अतिथि निजामुद्दीन उर्फ पावर, इस अवसर पर मोहन बाबू, कुतबुद्दीन उर्फ जुम्मू सभासद, याकूब उर्फ गड्डी, मक्शूद अहमद उर्फ लाला मास्टर, बेटा, आमिर,मोईनुद्दीन आदिमौजूद रहे
No comments:
Post a Comment