जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन
वित्तीय साक्षरता सप्ताह संबंधी पुस्तक का डीएम ने किया विमोचन
बांदा, के एस दुबे । जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ऋण आवेदनों का निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि ऋण जमा अनुपात में वृद्धि और न्यूतनम 60 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने पुस्तक का विमोचन भी किया।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
बैठक का संयोजन अग्रणी जिला प्रबन्धक (एलडीएम) राजीव आनन्द ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में वार्षिक ऋण योजना की प्रगति, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना, ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन एवं अन्य सरकारी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऋण जमा अनुपात में वृद्धि तथा न्यूनतम ़60 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृति के लिए लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण एक सप्ताह में किया जाए। बैठक में अनुपस्थित बैंक समन्वयकों को स्पष्टीकरण के साथ उच्चाधिकारियों को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही पूरे जनपद में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह बैंक की सभी शाखाओं द्वारा मनाया जायेगा, इससे सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment