फतेहपुर, शमशाद खान । स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया।
तेरह विकास खण्डों के प्रतिभागियों के प्रथम दिवस में बालीबाल में भाग लेने वाले विजेता ऐरायां टीम प्रथम, बहुआ टीम द्वितीय के विजेता युवाओं व एथलेटिक्स में आयोजित प्रतियोगिता 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर, डिस्कस, गोला फेंक व लम्बी कूद में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उत्साहित व प्रोत्साहित किया गया।
![]() |
विजेता टीमों को पुरस्कृत करते अतिथि। |
जिला क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा सिंह व सहयोगी व्यायाम शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन युवक मंगल दल रामनगर कौहन अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक अवधेश कुमार, पीआरडी कमांडर, सहदेव निषाद, कृष्णा नंद पांडेय, पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिव प्रसाद मिश्रा, कामता प्रसाद, बिन्दा प्रसाद, राम प्रकाश, गंगासागर, सुरेश चैहान, नरेन्द्र सिंह, विजय कुमार, पवन सिंह, युवक मंगल दल के प्रतिभागी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment