प्राइवेट बसों को समर्पित करने को बस मालिक होंगे मजबूर
फतेहपुर, शमशाद खान । प्राइवेट बस के मार्ग में छोटे वाहनों द्वारा डग्गामारी कर सवारियां ढोये जाने को लेकर जिला उद्योग व्यपार मण्डल पंजीकृत ने जिलाधिकरी को ज्ञापन सौंपकर मार्ग पर डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की गुहार लगाई।
बुधवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के संरक्षक व प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अगुवई में संगठन के सदस्यों में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि शहर से जहानाबाद वाया जोनिहां, सठिगवां, अमौली, दपसौरा क्रासिंग मार्ग व फतेहपुर बिंदकी वाया कुंवरपुर मार्ग पर अवैध छोटे ठेका वाहन मैजिक द्वारा डग्गामारी की जा रही है जबकि प्राइवेट बसे चलने वाले इन मार्गों पर ठेका वाहनों को सवारियां उतारने चढ़ाने की अनुमति नहीं होती। उन्होंने बताया कि ठेका
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते प्राइवेट बस मालिक। |
कोरोना काल के दौरान कोविड-19 नियमों के तहत इन मार्गों पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन रोक दिया गया था। जिससे इन मार्गों पर ठेका वाहनों द्वारा अवैध रूप से संचालन कर सवारियों को ढोने का कार्य किया जा रहा है। इन ठेका वाहन चालकों द्वारा अवैध रूप से स्टैंड भी स्थापित भी कर लिया गया है जो कि अवैध है। ठेका वाहन चालकों द्वारा इन मार्गो पर परमिट लेकर चलने वाली प्राइवेट बसों के चालकों व परिचालकों से दुव्र्यवहार व गाली गलौज की जाती है जिससे अक्सर मारपीट की नौबत भी आ जाती है। कहा कि कोरोना काल में बस स्वामियों को सवारियां ने मिलने के कारण पहले ही घाटे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डग्गामारी वाहनों के कारण बसों को समर्पित करने को मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से अवैध रूप से डग्गामारी करने वाले वाहनों को पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment