मूर्तियों की करोड़ों में आंकी जा रही कीमत
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, दो हिरासत में
फतेहपुर, शमशाद खान । वर्तमान समय में जिले में चोरी की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है अब मंदिर में स्थापित मूर्तियां भी सुरक्षित नहीं है। मंगलवार की देर रात जाफरगंज थाने के खोटिला गांव के ठाकुर द्वारे में स्थापित राधा-कृष्ण की मूर्तियों को चोरों ने पार कर दिया। इसकी जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। चोरी गई मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है।
![]() |
पूर्व ब्लाक प्रमुख से पूछताछ करती पुलिस। |
जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख खोटिला गांव निवासी सुधीर सिंह का गांव में ही घर के अंदर ठाकुर द्वार बना है। यहां पर राधा-कृष्ण की तीन फीट ऊंची मूर्तियां स्थापित थी। मूर्तियों के कक्ष में दरवाजे पर सिर्फ पर्दा पड़ा था। मंगलवार की रात चोर मकान की दीवार काटकर अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद दोनों मूर्तियां चोरी कर ले गए। सुबह जब पूर्व प्रमुख के भाई की पत्नी बिंदू सिंह पूजा के लिए गई तो मूर्तियां गायब देख शोर मचाया। इस पर स्वजन भी एकत्र हो गए। खबर मिलने पर पूर्व प्रमुख गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना में पूछताछ के लिए गांव के दो संदिग्ध लोगों को उठाया गया है। घटना की तहरीर पूर्व प्रमुख के भतीजे सुभाकर सिंह ने दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही मूर्तियों को बरामद करके चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
No comments:
Post a Comment