डीएम को सौंपा समस्याओं का चार सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । बहुआ नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को काफी समय से वेतन न मिलने के कारण आ रही दिक्कतांे को लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट आकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जल्द से जल्द वेतन दिलाये जाने की गुहार लगाई।
नगर पंचायत बहुआ के सफाई कमियों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों का तीन माह से वेतन पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। जिससे सभी भुखमरी की कगार पर आ गये हैं। बताया कि दुकानदार राशन देने से मना कर रहे हैं। घर में बीमार लोगों का ईलाज नहीं हो पा रहा है। वेतन मांगने पर अध्यक्ष कहते हैं कि जब तक दो लोगों का वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक तुम लोगांे का वेतन
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी। |
नहीं मिलेगा। तीन महीने हो गये हैं एक साथ चार महीने का वेतन ले लेना। बताया कि अपनी मांग रखने पर अध्यक्ष द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। इस तरह से अध्यक्ष द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि अध्यक्ष ने इसके पहले भी तीन माह का वेतन एक साथ दिया था। इसी प्रकार अध्यक्ष कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। सफाई कर्मियों ने बताया कि सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार कभी भी कस्बे में आकर समस्याओं को नहीं सुनता और न ही किसी प्रकार का लाभ दिया जाता है। मांग किया कि इस ठेकेदार को हटाकर दूसर ठेकेदार से काम लिया जाये। सभी स्थाई सफाई नायक ज्ञान सिंह को सफाई नायक का कार्यभार दिया जाये क्योंकि अध्यक्ष ने स्थाई सफाई नायक ज्ञान सिंह को हटाकर आउटसोर्सिंग पर कार्यरत पम्प आपरेटर राम बाबू को सफाई नायक का कार्यभार दिया है। सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि तीन माह का वेतन दिलाया जाये जिससे बच्चों का पेट पाल करें अन्यथा सभी लोग सफाई कार्य बंद कर देंगे। इस मौके पर सुरेश, पंकज, श्रवण कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश, मेवालाल सविता, पप्पू, सतेन्द्र, सावित्री, रीशू, अजय, हरीलाल, दीपक, रोहित, भोले, मीना, संगीता, सुनीता, गीता, राजरानी, आशा, राम कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment