लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक आयोजित
फतेहपुर, शमशाद खान । लोकतांत्रिक जनता दल की एक आवश्यक बैठक रविवार को जिला कार्यालय पीरनपुर में आहूत की गयी। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करके जिताऊ प्रत्याशी उतारें जिससे पार्टी का जनाधार मजबूत हो सके।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने की। उन्होने कहा कि निकट भविष्य मंे प्रदेश में जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जिताऊ प्रत्याशी उतारें जिससे पार्टी की नींव मजबूत हो। जब निचले स्तर पर पार्टी से ग्राम पंचायतों एवं जिला पंचायतों में पार्टी के लोग
![]() |
बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव। |
जीतकर जायेंगे तभी पार्टी के साथ-साथ सभी का मान-सम्मान बढ़ेगा। पार्टी के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने क्षेत्र में जाकर कार्य करना शुरू कर दें क्योंकि समय बेहद कम है। बैठक का संचालन प्रमुख महासचिव अजय कुमार पटेल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर ठा0 हरिनाम सिंह, डा0 राम किशोर मौर्य, जुबैर अहमद कुरैशी, महिला जिलाध्यक्ष गीता देवी, मोईन उद्दीन, अशोक यादव, शिव भोले सिंह, धर्मेन्द्र लोधी एडवोकेट, मो0 रिजवान, ओम प्रकाश पटेल, रानी देवी, दिग्विजय सिंह, राम औतार उत्तम एडवोकेट, श्याम सिंह यादव, अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह वैश्य एडवोकेट, बदन सिंह यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, सोमदत्त मिश्रा, राकेश सोनी, प्रभाष नारायण द्विवेदी, शिवा यादव, लाल गिर भट्ट, जावेद अख्तर जाफरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment