बाँदा, के0एस0दुबे - बाँदा रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज की खस्ताहाल सड़क को लेकर बाँदा शहर के आक्रोशित व्यापारियों ने जिलाधिकारी बाँदा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सड़क में गड्ढों के कारण आए दिन होने वाले हादसे व स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली दिक्कतों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों की ब्यथा से अवगत कराया।आक्रोशित व्यापारी नेताओ ने कहा कि खस्ताहाल सड़क की वजह से आये दिन वाहन पलटते है तथा राहगीर घायल होते है। शहर के अति व्यस्त इलाके में है यह अंडर ब्रिज, मामला शहर कोतवाली अंतर्गत क्योटरा अंडर ब्रिज का है।जहाँ
आज कन्फरडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT )बादांं के तत्वधान पर मोहल्ला कटरा व क्योंटरा के मध्य स्थित रेलवे पुल अंडर ब्रिज की सड़क ठीक कराने हेतु जिलाधिकारी बाँदा को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार राज जी ,जिला अध्यक्ष अमित सेठ भोलू जी ,मनोज जैन जी, नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता मनीष ,नगर महामंत्री अजय निषाद ,नईम नेता, अवधेश गुप्ता रूपनी ,सुरेश कान्हा , अशोक गुप्ता ,पुहूप ओमर , राजू लालवानी ,अमित गुप्ता रिंकू, वीरेन्द्र गोयल, अभिषेक श्रीवास्तव ,नितेश श्रीवास्तव ,आर एन साहू ,अमित गुप्ता कुमार बुक डिपो,वीरेन्द्र निषाद , राजकुमार गुप्ता राजू ,संजय निगम अकेला, शांतनु ओमर , जितेंद्र गुप्ता शाहबाज खान आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment