जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों के मध्य आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बांदा में डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं समस्त शिक्षकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं व शिक्षकों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
![]() |
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते उप निरीक्षक। |
जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडलीय मास्टर ट्रेनर, सड़क सुरक्षा डा. पीयूष मिश्र ने प्रशिक्षुओं को एक आदर्श भविष्य के निर्माण हेतु यातायात नियमों के पालन करते हुए समाज को प्रेरित करने का दायित्व दिया। यात्रीकर/मालकर अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने सीट बेल्ट के साथ-साथ दो पहिया वाहन में हेलमेट प्रयोग से परिचित कराया। पीटीओ राम सुमेर यादव ने सड़क पर चलने के नियम एवं वाहन चलाने के नियमों से परिचित कराया। यातायात उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताएं। कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों को पालन करना बहुत ही जरूरी है। यदि सावधानी हटी तो दुर्घटना होने में देर नही होती। कार्यक्रम के अन्त में प्रतीक कुमार वर्मा डायट प्रवक्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुनराज सिंह, रवि कुमार चैरसिया सहित प्रशिक्षु एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment