कासगंज के शहीद कांस्टेबिल को दी श्रद्धांजलि
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यालय स्थित शहीद पार्क मे आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने कासगंज मे शहीद हुए बहादुर पुलिस जवान देवेन्द्र सिंह को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला ने कहा कि कासगंज मे शराब माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने गये कास्टेबिल को शहादत देनी पडी। सब इंस्पेक्टर घायल हुए है जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खडा करता है। कासगंज की घटना कोई पहली घटना नही है। मांग किया कि मामले की जांच करायी जाये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडित परिवार के लिये 50 लाख रूपये मुआवजे का एलान किया है। जबकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार शहीद के परिवार को एक
![]() |
श्रद्धांजलि देते आप पदाधिकारी। |
करोड रूपये की सम्मान राशि देती है। इसलिये शहीद कांस्टेबिल के परिवार को एक करोड की सम्मान राशि प्रदान की जाए। पिछले एक साल मे अवैध शराब के कारोबार मे कई निर्दोषो की जान ली है। राजधानी लखनउ, हापुड और प्रयागराज से लेकर दूसरे कई जनपदो मे जहरीली शराब पीने से लोगो की मौत हुई है। सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश मे अवैध शराब का कारोबार कौन, किसके संरक्षण मे करता है। जिला महासचिव सुशील सिंह पटेल ने कहा कि सरकार के दावो के विपरीत प्रदेश मे कानून व्यवस्था है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी के मन मे किसी भी तरह का खौफ नही है। ेआम जनता खौफ मे है। श्रद्वांजलि सभा मे मुख्य रूप से सुमन विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, गुलाम मोहम्मद, गुलाब सिंह, अवधेश, अर्जुन सिंह, अम्बिका पटेल, सूरज श्रीवास्तव, अजय कुमार, दिनेश सिंह, श्यामबाबू त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment