आरएसएस के सेवक व अन्य लोग रहे उपस्थित
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शाम 5:30 बजे नगर मे स्टेशन रोड स्थित शुभाष पार्क मे एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम किया गया, जिसमें पुलवामा मे हुये वीर शहीदों को श्रृद्धांजली दी । स्टेशन रोड स्थित सुभाष पार्क मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता व अन्य नागरिक अपने हाथों मे एक एक दीपक लिये पार्क मे एकत्रित हुये और सभी ने एक साथ दीपक जलाकर व पुष्प चढा कर वीर शहीदो को याद कर श्रृद्धाजली अर्पित
की । साथ ही एक शाम शहीदो के नाम मे चर्चा की गयी, जिसमे सभी ने अपने-अपने विचारो को रखा और देश भक्ति से ओतप्रोत नागरिक व कार्यकर्ताओ ने देश भक्ति के गीत गुनगुनाये । इस अवसर पर हर्ष ठाकुर, अभिषेक, विष्णु मिश्रा, अग्निमित्र, डा0 शुशील मिश्रा, राहुल, नारायण हरि सिंह, हरकेश जैन, धर्मेन्द्र, शिवम, श्याम, सुन्दर, रामगोपाल, सोमेन्द्र, नगर प्रचारक ललित कुमार के साथ कई कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment