आरसेटी शिवरामपुर में संपन्न हुआ वित्तीय जागरुकता कार्यक्रम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आरबीआई के निर्देशन में अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के तत्वावधान में आरसेटी शिवरामपुर में बुधवार को वित्तीय जागरूकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सोनी, डीडीएम नाबार्ड पंकज कुलश्रेष्ठ, आरसीटी निदेशक तुलसीराम, आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सियाराम, एसबीआई के प्रबंधक संजय सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक राजीव अग्रवाल, एक्सिस बैंक प्रबंधक विशाल जैन, आईसीआईसीआई प्रबंधक विवेक, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक रविंद्र, अग्रणी बैंक के वित्तीय सलाहकार विशंभर नाथ, अधिकारी विवेकानंद, आरसीटी के फैकल्टी मेंबर्स प्रशांत, प्रिंस एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते एलडीएम।
अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सोनी ने अवगत कराया कि आरबीआई के द्वारा हर वर्ष फरवरी माह में उक्त वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम की थीम वित्तीय अनुशासन एवं समय से ऋण अदायगी को लेकर रखी गई है। जिसमें बैंक से ऋण प्राप्त करने, सही रूप से उसका भुगतान एवं सही जगह खर्च करने में ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आरबीआई के प्रबंधक अजय मणिकांता ने वेब माध्यम से जुड़ते हुए समस्त प्रतिभागियों से संवाद किया। ऋण अनुशासन को बनाए रखने एवं सही जगह से ही ऋण प्राप्त करने के बारे में विशेष तौर से जोर दिया। साथ ही अवगत करवाया की जो व्यक्ति ऋण प्राप्त करता है उसी प्रयोजन के लिए खर्च करना चाहिए। समय से अदायगी भी करना चाहिए। अन्य दैनिक आधार पर होने वाले फ्रॉड से बचने के विषयों पर भी ध्यान आकर्षित कराया है।
No comments:
Post a Comment