बड़ेदेव बाबा स्थल के समीप आयोजित हुआ भव्य रामलीला
बिलगांव, के एस दुबे । सुप्रसिद्ध स्थल बड़े देव बाबा के समीप परिसर में आयोजित तीन दिवसीय भव्य श्रीराम लीला मंचन में कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया। ताड़का वध, पुष्प वाटिका, मारीच उद्धार, अहिल्या उद्धार आदि लीला का सुंदर मंचन किया गया। श्रीराम लीला मंचन देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। लीला में शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस चैकी प्रभारी और स्टाफ मुस्तैदी से डटा रहा।
बिलगांव में नवयुवकों के प्रयासों से और ग्रामीणों के सहयोग से सुप्रसिद्ध स्थल बड़े देव बाबा लीला समिति द्वारा 9 फरवरी से तीन दिवसीय भव्य श्रीराम लीला की शुरुआत वृहद तरीके से की गई। कार्यक्रम के प्रथम दिन शुभारंभ पुलिस चैकी प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया और समिति के द्वारा मुकुट पूजन फीता काटकर किया गया। इसी के साथ ही दूरदराज जनपदों से आए उच्चकेाटि के कलाकारों द्वारा श्रीराम जन्म की लीला से लेकर ताड़कावध एवं
![]() |
रामलीला का मंचन करते कलाकार |
पुष्प वाटिका, मारीच उद्धार, अहिल्या उद्धार आदि लीला का सुंदर तरीके से मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए, जिसमें श्रीराम की भूमिका में सुमित पांडेय कानपुर, लक्ष्मण में उदित पांडेय, सुरेश त्रिपाठी कानपुर, जनक की भूमिका में राजू त्रिपाठी हमीरपुर और परशुराम की भूमिका में कैलाश त्रिपाठी अतर्रा, व्या समंच पीठ में दिनेश सिंह अमौली कानपुर, तबला में रामरूप सिंह बिलगांव अजीतपारा, आर्गन में ज्ञानदीप सिंह, नाल में सुनील बड़ोखर के अलावा कौमिक में सत्यम शर्मा व लालमन तिवारी बांदा, एक्टर में महेश्वरीदीन त्रिपाठी महोबा, दिनेश दीक्षित, राकेश गुप्ता बांदा, नृत्यकारों में देवकुमार पचनेही, दीपिका मथुरा, अजय ओरन और लाइट साउंड सर्विस बड़ोखर आदि शामिल हैं। श्रीराम लीला में शांति व्यवस्था में बिलगांव पुलिस चैकी प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल प्रेम सागर मौर्य, कांस्टेबल रिषी अग्निहोत्री, कांस्टेबल सूर्यांश आदि मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
No comments:
Post a Comment