कानपुर के गोविंदनगर में सगे चाचा और भाइयों ने पहले मकान का जीना तोड़ा, फिर दोनों पालतू कुत्तों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- गोविंदनगर सी ब्लॉक निवासी शिक्षिका नेहा यादव ने बताया कि वह मकान के द्वितीय तल पर 62 साल की मां शशि यादव, बेटी रेहा व चार पालतू कुत्तों के साथ रहती हैं। पति से विवाद के बाद वह मायके में ही रह रही है। निचले तल और प्रथम तल पर उनके चाचा ज्ञानेंद्र व वीरेंद्र परिवार के साथ रहते हैं।
चाचा वीरेंद्र के साथ शिक्षिका के सगे भाई अभिषेक व हिमांशु रहते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि चाचा व दोनों भाई उनका मकान हड़पना चाहते हैं। पूर्व में कई बार उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। 31 जनवरी को वह मां व बेटी के साथ गांव अकबपुर अंदाया गई हुई थीं।
देर रात जब लौटी तो उनके कमरे के लिए जाने वाले जीने(सीढ़ियां) व सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए मिले। उनका पालतू कुत्ता भी मृत मिला। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट का प्रयास किया। शिक्षिका ने गोविंदनगर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरोप लगाया कि मंगलवार को उनके दूसरे पालतू कुत्ते ब्राउनी को भी जहर देकर मार दिया। थानाप्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि नेहा का उनके चाचा व भाइयों से मकान को लेकर विवाद है। पहले भी नेहा ने आरोपियों के खिलाफ रिपार्ट लिखवाई है। वहीं चाचा वीरेंद्र ने भी नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
ब्राउनी का कराया गया पोस्टमार्टम
पीड़िता के आरोपों केआधार पर ब्राउनी का जानवरों केअस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पशु चिकित्सक डॉ. विकास यादव ने बताया कि उसकी मौत पार्वो वायरस से हुई है। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट थाने मेें भेज दी जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पशु वध अधिनियम की धारा में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment