उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने मांग की है कि नवनियुक्त शिक्षकों के लिए इसी माह वेतन आदेश निर्गत किया जाना आवश्यक है। कहा कि वेतन न मिलने के कारण नवनियुक्त शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों की अगुवाई में शिक्षकों का हुजूम बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां पर संघ पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन देकर बताया कि 69 हजार भर्ती के प्रथम चरण में 31277 के तहत नवनियुक्त शिक्षकों को दो अभिलेखीय सत्यापन कराने व सत्यापन के बाद वेतन निर्गत किए
![]() |
बीएसए कार्यालय में ज्ञापन देने आए संघ पदाधिकारी व शिक्षकगण |
जाने के बारे में 27 नवंबर 2020 को अनुरोध किया गया था। भर्ती के अधिकांश षिक्षकों के दो अभिलेखीय सत्यापन पूरे हो चुके हैं। वेतन निर्गत न होने से उनकी मानसिक व आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। विभागीय औपचारिकता पूरी करने के बाद इसी माह वेतन आदेश निर्गत किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 69 हजार भर्ती के द्वितीय चरण में 36590 के तहत नियुक्त नवीनतम शिक्षकों के अभिलेखीय सत्यापन की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाए, ताकि उनके भी वेतन निर्गत होने की कार्रवाई समय से पूरी हो सके। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों को पूरा किया जाए, अन्यथा संगठन संघर्ष के लिए बाध्य होगा। इधर, शिक्षकों ने यह भी मांग की है कि विगत आठ वर्षों से पदोन्नति की प्रक्रिया विभिन्न कारणों से लंबित है। इससे तमाम शिक्षक संपूर्ण अर्हता पूर्ण करने के बावजूद पदोन्नति से वंचित हैं। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद से प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पद पर तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पद प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पद पर पदोन्नति न होने से विद्यालय के शैक्षणिक कार्य भी भावित हो रहे हैं। इसलिए विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर फिर से गतिमान करने तथा प्रथम चरण में वरिष्ठता सूची के निर्माण के लिए विभागीय निर्देश भी जारी किए जाएं। इस दौरान संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, मंत्री मइयादीन यादव, संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित, कोषाध्यक्ष केपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रजीत सिंह समेत शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment