चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों ने नवीन गल्ला मंडी परीसर में तीनों कृषि कानूनों के बिल वापसी व जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राम प्रकाश, सीओ रजनीश कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु समस्याओं का ज्ञापन देते हुए अनशन पर बैठे रहने की बात पर अड़े रहे। कहा कि जब तक समस्याओं पर कार्यवाही नही होगी तब तक अनशन जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि अन्ना जानवर, बिजली, सौभाग्य
![]() |
किसानों को समझाते एसडीएम। |
योजना, धान खरीद आदि समस्याओं को लेकर अनशन किया जा रहा है। इस मौके पर अरुण कुमार पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, देवदत्त यादव, शैलेन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, उदय नारायण सिंह, रामस्वरूप, कल्लू रैकवार, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह, शिवदयाल बघेल, तीरथ प्रसाद, नीलकण्ठ द्विवेदी, बद्री सिंह, विजय सिंह, बरातीलाल पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment