बाँदा, के0एस0दुबे - ग्रामपंचायत बडोखर बुजुर्ग, विकास खण्ड महुआ, तहसील नरैनी में शासन द्वारा चलाये गये वरासत अभियान का सत्यापन जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के द्वारा गाॅव भ्रमण कर किया गया। ग्रामवासियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत करायाा गया कि कोटेदार बिन्दा के खिलाफ राशन वितरण में धांधली की जाती है जिसमें जिलाधिकारी ने तहसीलदार नरैनी को जांच के निर्देश दिये यदि दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी तथा ग्रामवासियों द्वारा बडोखर बुजुर्ग के चैराहे पर आम जनमानस के उपयोग हेतु सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग
की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी महुआ को जांच कर यथा स्थित से अवगत कराने के निर्देश दिये। इसी तरह ट्यूबेल आॅपरेटर रघुबीर तिवारी पुत्र श्री शिरोमनि के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नलकूप कई महीनों से लगातार खराब चल रहा जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई करनेे में असुविधा का सामना करना पडता है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ठीक कराकर अवगत कराया जाए। कुल 99 वरासत में से 94 दर्ज हुई हैं, 05 विवादित थी जिनका निर्णय न्यायालय के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर में तहसीलदार नरैनी सुशील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी महुआ संजीव सिंह बघेल, कानूनगो गुलजारी लाल, क्षेत्रीय लेखपाल कमल कुमार पाण्डेय सहित ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment