डॉग स्कोर्ट व फोरेंसिक टीम पहुंची गाँव में मचा मातम
मौदहा (हमीरपुर) हरीशंकर गुप्ता - मौदहा थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिक के साथ किया बलात्कार बलात्कार पिता को दवा सुंघाकर किया बेहोश। मामला है २२/२३ का जब पिता को होश आया तो बेटी ही हालत देख कर बुरा हाल हो गया उसे मौदहा के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया ही जा रहा था की नाबालिक ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड दिया इस घटना को देख प्रशासन के हाँथ पैर फूल गए घटना की खबर मिलते ही डॉग स्कोर्ट की टीम ने सरकारी अस्पताल में डॉग को मृतक की खुशबू के बाद घटना स्थल पर रवाना हो गए
इसके अलावा फोरेंसिक टीम व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दी इस घटना के बाद गाँव व आस पास के गाँवों में मातम छा गया लोग दरिंदगी करने वाले को जमकर कोसते हुए बलात्कारी को पकड़ कर सख्त कार्यवाही की आवाजे उठने लगी है बताया जा रहा है की 22/23 की रात के समय कुछ अज्ञात लोगों के आने की बात कही जा रही है जिन्होंने पीड़ित पिता को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया था फिर पीड़ित क बेटी के साथ बलात्कार किया है, अब पुलिस डॉग स्कोर्ट फोरेंसिक टीम गाँव में जांच पड़ताल कर रही है जिससे इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने के लिए सख्ती के साथ लग गयी है
No comments:
Post a Comment