कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- राष्ट्रीय सड़क सप्तह के मौके पर ट्रैफिक पुलिस संकल्प समिति ने हेल्थ व रक्तदान शिविर लगाया। जिसमे डीआईजी प्रतिन्दर सिंह ने ब्लड डोनेट करने वालो को सराहा इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजवीर समेत पुलिस कर्मियों ने ब्लड दिया। वही शहर के वरिष्ठ पत्रकार शाहिद पठान ने भी रक्त दान के लोगो से रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर डीआईजी ने श्री पठान को सम्मानित करते हुए। अपराधी और भृष्ट लोगो के खिलाफ कठोर लेखनी को भी सराहा, बता दे विगत दिनों में शाहिद द्वारा कई विभागों में व्ययत करप्सन और मीडिया के नाम पर अपराध करने वालो के खिलाफ खबर लिखी जिसके बाद कई लोगो को हवालात तक जाना पड़ा था।
Thursday, February 11, 2021

कानपुर:- ट्रैफिक लाइन में पुलिस पत्रकारों ने किया रक्त दान
Tags
# Kanpur
Share This
About askjd
Kanpur
Tags:
Kanpur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment