फतेहपुर, शमशाद खान । श्री गिरधर पूजन भंडार का हवन पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मंगलवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक तपस्वी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रोपाइटर अमन रस्तोगी ने बताया कि प्रतिष्ठान में देव विग्रह के वास्ते सभी प्रकार की पूजन व हवन सामग्री, गीता, प्रेस की किताबें, पूजा बर्तन, मूर्ति चांदी
![]() |
हवन-पूजन के बीच प्रतिष्ठान का शुभारम्भ करते अतिथि। |
व अन्य आभूषण आदि उपलब्ध है। मुख्य अतिथि अशोक तपस्वी ने बताया कि हवन व पूजन सम्बंधित सभी सामग्री एक साथ उपलब्ध होने से लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर अंकुश रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, शशि रस्तोगी, ज्योति रस्तोगी, श्रेय रस्तोगी, श्रीपद रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, ऊषा रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment