रोली-चंदन से टीका कर कोविड सम्बन्धी दी जानकारी
फतेहपुर, शमशाद खान । शासन द्वारा दिये गए आदेश के क्रम में बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय दौलतियापुर में कक्षा 8 के छात्र एवं छात्राओं को बुलाकर उनका स्वागत विद्यालयीय स्टॉफ द्वारा किया गया। सहायक अध्यापिका कल्पना अवस्थी ने बालिकाओं को रोली-चंदन से टीका करते हुए उन्हें कोविड-19 सम्बन्धी जानकारी देते हुए उनका स्वागत किया।
![]() |
छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए खड़े शिक्षक। |
विद्यालय के सहायक अध्यापक अनुपम सिंह ने बच्चों की बैठक व्यवस्था और कोविड गाइडलाइन के अनुसार सेनेटाइजेशन सम्बन्धी जानकारी देने के साथ-साथ उनकी बैठने के क्रम को विस्तार पूर्वक बताते हुए कोरोना संकटकाल में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अर्जित किए गए ज्ञान और व्यवहारिकता के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने सभी बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए आने वाले समय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ उनको मिशन प्रेरणा सम्बन्धी जानकारी व मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी शिक्षा परियोजनाओं व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न माध्यमों से संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। जनपद में जहां विद्यालय अब खुलने शुरू हो गए हैं। ऐसे में विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ समाज में एक बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।
No comments:
Post a Comment